(दतिया)समय सीमा में शैक्षणिक कार्य योजना तैयार न करने वाले विधालयों पर होगी कार्यवाही-संयुक्त संचालक शिक्षा
- 31-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 31 जुलाई (आरएनएस)। दतिया जिले में स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत शासन स्तर से संचालित विभिन्न योजनाओं के विधिवत् क्रियान्वयन करने एवं विभाग अंतर्गत लंबित प्रकरणों का समयावधि में निराकरण सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग ग्वालियर अरविन्द सिंह की अध्यक्षता में रावतपुरा कॉलेज दतिया में विगत दिवस बैठक आयोजित की गई। बैठक में संभाग स्तर पर जिले की ओ.आई.सी. गौरी तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी यू.एन. मिश्रा, जिला परियोजना समन्वयक राजेश शुक्ला सहित समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त बीआरसीसी, समस्त संकुल प्राचार्य एवं समस्त हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी शालाओं के प्राचार्य उपस्थित थे।संयुक्त संचालक लोक शिक्षण द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं प्राचार्यों से निर्धारित एजेण्डा अनुसार प्रत्येक बिन्दु पर वन टू वन चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से लंबित सी.एम. हैल्पलाईन प्रकरणों के निराकरण, सेवानिवृत्त लोकसेवकों के स्वत्वों के भुगतान, छात्रवृत्ति, पाठ्यपुस्तक एवं नि:शुल्क साईकिल वितरण की समीक्षा की गई।बैठक की शुरूआत हाईस्कूल, हा.से. परीक्षा वर्ष 2025 के विद्यालयवार परीक्षा परिणाम पर चर्चा से हुई जिसमें उत्कृष्ट विद्यालयों एवं सीएमराईज की शालाओ का अपेक्षित परीक्षा परिणाम प्राप्त न होने पर संबंधित प्राचार्यो को पृथक से निर्देशित किया गया। साथ ही सभी प्राचार्यो को शैक्षणिक सत्र 2025-26 में परिक्षा परिणाम में वृद्धि के लिए प्राथमिकता के आधार पर शालावार कार्य योजना तैयार करने के दिशा निर्देश प्रदान किये गये। श्री अरिवन्द्र सिंह संयुक्त संचालक महोदय द्वारा इस संबंध में प्राचार्यो को आगामी 07 दिवस में विस्तृत कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये साथ ही उक्त कार्य योजना के आधार पर आगामी शैक्षणिक सत्र में अध्ययन एवं अध्यापन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।100 दिवस से अधिक की सीएम हैल्पलाईनों में संतुष्टिपूर्ण आधार पर प्रकरणों के निराकरण किये जाने हेतु संकुल प्राचार्यों से वन टू वन चर्चा की गई। छात्रवृत्ति संबंधी समीक्षा में ऐसे संस्था प्राचार्य जिनके द्वारा खाते अपडेट नहीं कराये गये, उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये जाने के निर्देश प्रदाय किये। एमपीटास छात्रवृत्ति, अपार आईडी, एक पेड़ मां के नाम अभियान की समीक्षा भी संयुक्त संचालक द्वारा विशेष रूप से की गई। एक पेड मां के नाम की समीक्षा हेतु श्री विकास शुक्ला योजना अधिकारी द्वारा विस्तृत जानकारी प्रस्तुत गई। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में विधि कक्ष की समीक्षा के दौरान 30 जून एवं 31 दिसंबर की स्थिति में सेवानिवृत्त लोकसेवकों को अतिरिक्त वेतनवृद्धि दिये जाने संबंधी न्यायालयीन प्रकरणों के निराकरण हेतु लंबित प्रकरणों के संबंध में आवश्यक नस्तियां वरिष्ठ कार्यालय की ओर भेजे जाने के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तथा यथोचित कार्यवाही के निर्देश प्रदाय की गई। तीनों विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को सेवानिवृत्त लोकसेवकों के लंबित स्वत्वों के भुगतान सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर समयावधि में किये जाने के कड़े निर्देश प्रदाय किये गये।संयुक्त संचालक शिक्षा अरवन्द्रि सिंह जी द्वारा सांदीपनी विधालय एवं उत्कृष्ट विधालय की समीक्षा करते हुए कहा गया कि इन शालाओं के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम की अपेक्षा की जाती है। इन शालाओं के लिए शासन द्वारा मूलभूत संसाधन उपलब्ध कराये गये है अत: इन संस्थओं के प्राचार्यो को अपने दायित्व का निर्वाहन करते हुए उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए उचित कार्यवाही की जाना आवश्यक है।समीक्षा बैठक के दौरान विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए संयुक्त संचालक द्वारा अपार आई डी और नामांकन जैसे महत्वपूर्ण कार्यो में नाराजगी जाहिर करते हुए अप्रसन्नता व्यक्त की गई एवं जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये कि इन कार्यो में 07 दिवस में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में संकुल प्राचार्यो द्वारा अवगत कराया गया कि अशासकीय विधालयों द्वारा उक्त कार्य में गति न लाये जाने से अवरोध की स्थिति निर्मित हई है अत: संयुक्त संचालक महोदय द्वारा ऐसे विधालयों पर कार्यवाही के निर्देश दिये गये।समीक्षा के दौरान संयुक्त संचालक शिक्षा द्वारा पूछे जाने पर हाईस्कूल उडी के प्राचार्य जानकारी बताने में असमर्थ रहे अत: संबंधित के विधालय का निरीक्षण कराये जाने के निर्देश दिये गये हाईस्कूल पण्डोखर का रिजल्ट कम होने के लिए अप्रसन्नता व्यक्त की एवं ऐसे सभी संस्थाऐ जिनका बोर्ड परीक्षा परिणाम गत वर्ष की अपेक्षा कम हुआ है उन्हेे कारण बताओं सूचना जारी करने के निर्देश दिये।संयुक्त संचालक संभाग ग्वालियर द्वारा सी.एम.हेल्पलाईन के ऐेसे प्रकरण जो 100 दिवस से अधिक से लंबित है उनके संबंध में त्वरित निराकरण के निर्देश दिये गये विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ सी0एम0हेल्पलाईन के प्रकरण का निराकरण उपरांत भी संबंधित द्वारा जानबूझकर नहीं काटवाये जा रहे है। अत: ऐसे प्रकरणों की समीक्षा करते हुऐ संयुक्त संचालक महोदय द्वारा विस्तृत विवरण सहित फोरस क्लोज के निर्देश दिये गये।जिला प्रभारी गौरी तिवारी द्वारा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एंव संकुल प्राचार्य को शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं शिक्षकों के लंबित प्रकरणों के निराकरण करने के निर्देश दिये गये।जिला शिक्षा अधिकारी यू.एन. मिश्रा द्वारा संयुक्त संचालक शिक्षा को सभी संकुल प्राचार्य एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों की ओर से आश्वसत किया गया कि जिले में शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन समय सीमा में करा लिया जावेगा और लंबित प्रकरणों का निराकरण भी एक अभियान के तहत पूर्ण कराये जा सकेगें। इस दौरान एडीपीसी आर.एस. सेंगर एवं एस.बी. पचौरी,एपीसी द्वारा शासकीय योजनाओं के यथाशीघ्र क्रियान्वयन का आश्वासन दिया गया।जिले में कतिपय विद्यालयों द्वारा प्रशंसनीय कार्य किये जाने हेतु संयुक्त संचालक द्वारा उनके कार्य की सराहना की गई। बैठक के अंत में संयुक्त संचालक महोदय द्वारा समस्त अधिकारियों से शासन निर्देशों के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर दायित्वों का निर्वहन किये जाने हेतु सकारात्मक सोच से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। उक्त समीक्षा बैठक में डी.पी., बी.ई.ओ., बी.आर.सी.सी., संकुल प्राचार्य,समस्त प्राचार्य के आलावा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...