(दतिया)सरकार ने किसान, गरीब वर्ग के लोगों के लिए अनेंकों कल्याणकारी योजनायें प्रारंभ की है - मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा

  • 04-Oct-23 12:00 AM

दतिया 4 अक्टूबर (आरएनएस)।गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज दतिया जिले के दो दिवसीय प्रवास के दौरान दतिया विधानसभा क्षेत्र के नन्दपुर, सोनागिर, बानोली, जौन्हार ग्रामों में पहुचें, ग्रामों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान गृहमंत्री डॉ मिश्रा ने ग्रामों के वरिष्ठजनों का शॉल, श्रीफल एवं पुष्पहारों से सम्मान किया। आयोजित आमसभाओं को संबोधित करते हुए डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयासों का परिणाम है कि कोरोना के बचाव हेतु देश में टीका तैयार हुआ। 700 रूपये का टीका देश वासियों को नि:शुल्क लगाया गया। उन्होंने महिला पुरूषों और बच्चों से रूबरू होते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ-साथ योजनाओं के लाभ की भी जानकारी लेते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना के तहत् अब किसी भी परिवार को इलाज की चिन्ता नहीं करनी होगी। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख तक नि:शुल्क ईलाज देश के किसी भी चिन्हित चिक्त्सिालय में करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि योजना में एक परिवार को 12 हजार, लाड़ली बहिना योजना में 12 हजार और वृद्धावस्था पेंशन योजना में भी 12 हजार की राशि प्रदाय की जा रही है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहिना योजना के तहत् प्रति माह मिलने वाली राशि को भी धीरे धीरे बढ़ाकर 3 हजार प्रतिमाह तक किया जायेगा डॉ. मिश्रा ने कहा कि बेटी के जन्म से लेकर उसकी शादी की जिम्मेदारी म.प्र. सरकार ने ली। अब बेटियों के पढ़ाई लिखाई से लेकर शादी की चिन्ता माता-पिता को नहीं करना होगी। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 49 हजार की राशि का चैक बेटी की शादी के लिए दिए जा रहे है। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि लाड़ली बहिनों के खातें में हर माह 1250 की रूपये की राशि जमा की जा रही है। जो बढ़ाते बढ़ाते 3 हजार प्रतिमाह तक कर दी जाएगी डॉ मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश शासन की अविवाहित महिलाएं भी जो अपनी आयु 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी है वह भी लाडली बहन योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना शुरू की है जिसके तहत महिलाओं को पक्की आवास उपलब्ध कराए जाएंगे, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को 450 रुपए की राशि की घरेलू सिलेंडर भी उपलब्ध कराए जाएंगे डॉ. मिश्रा ने कहा कि 15 वर्ष पूर्व दतिया एवं आज की दतिया में विकास के मामलों में बदली-बदली नजर आ रही है। चारो दिशा में विकास दिखाई दे रहा है। गृह मंत्री ने 11 करोड़ से अधिक विकास एवं निर्माण कार्यो का किया भूमिपूजन गृहमंत्री द्वारा जिन क्षेत्रों में विकास कार्य एवं निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया है उसमें 01 करोड़ 90 लाख की लागत से ग्राम उपरांय से रैपुरा व नन्दपुरा के मार्ग की भूमिपूजन किया, 02 करोड़ 11 लाख लागत से सोनागिर मार्ग से मुकेश के खेत , पुराना टयूबवेल मार्ग का भूमिपूजन किया, 62 लाख की लागत से बानोली से डोगरपुर मार्ग पर पुलिया निर्माण का भूमिपूजन किया , 6 करोड़ 50 लाख की लागत से जौन्हार में जौन्हार से बड़ौनी एवं भैरार मंदिर तथा बड़ौनी मण्डी से नेहर पुलिया मार्ग का भूमिपूजन किया। ग्राम जौन्हार में 2 लाख की राशि से डॉ. अम्बेड़कर की प्रतिमा स्थापित हेतु स्वीकृत किए। गृह मंत्री ने जनता से जानी योजनाओं की हकीकतगृह मंत्री डॉ मिश्रा ने केन्द्र एवं म.प्र. सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजनाआं की जानकारी देते हुए इन योजनाओं से मिले लाभ की जानकारी के संबंध में भी लोगों से चर्चा कर मिले लाभ की जानकारी ली। सुमित भार्गव द्वारा गृहमंत्री का शांल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी, सुमित भार्गव, बृजेश यादव, गिन्नी राजा, मीनाक्षी कटारे, बलदाऊ यादव, लला रजक, विपिन गोस्वामी, सहित जनप्रतिनिधिगण व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment