(दतिया)सशक्त नारी स्वस्थ्य परिवार के तहत् विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित

  • 29-Sep-25 12:00 AM

दतिया 29 सितंबर (आरएनएस)। स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की नींव है इसी संकल्प के साथ कलेक्टर स्वप्निल वानखडे के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न मंदिरों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।नवरात्रि के पावन अवसर आज सोमवार को एवं 30 सितम्बर को आयोजित होने वाले इन शिविरों में विशेष रूप से महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। इसमें रक्तचाप, मधुमेह, ऊँचाई, वजन, उच्च रक्तचाप, ब्रेस्ट कैंसर सहित अन्य स्वास्थ्य जांचें की जा रही है।कलेक्टर वानखेडे ने कहा कि नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर जब लाखों श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंच रहे हैं, ऐसे समय पर इन शिविरों से अधिक से अधिक श्रद्धालु लाभान्वित होंगे। उन्होंने मंदिरों में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि इन स्वास्थ्य शिविरों का लाभ अवश्य लें और अपने साथ-साथ परिवार को भी स्वस्थ और सशक्त बनाने में योगदान दें।जिन मंदिरों पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है उनमें पीताम्बरा पीठ उत्तर द्वार, पीताम्बर पीठ पश्चिम द्वार, खैरी माता मंदिर दतिया, रतनगढ मंदिर कुवंर बाबा मंदिर के पास, रतनगढ मंदिर कंट्रोल रूम शामिल है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment