(दतिया)सामान्य प्रेक्षक दतिया ने सी नागारानी ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

  • 02-Nov-23 12:00 AM

दतिया 2 नवंबर (आरएनएस)।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दतिया जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 22 दतिया हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक सी नागारानी द्वारा आज दतिया विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया। सामान्य प्रेक्षक सी नागारानी द्वारा आज ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केन्द्र उद्गंवा में मतदान केन्द्र क्रमांक 199 से 201, कमरारी में मतदान केन्द्र क्रमांक 221 से 222 तथा मतदान केन्द्र बनवास में मतदान केन्द्र क्रमांक 227 एवं मतदान एवं केन्द्र पखरा के मतदान केन्द्र 228 का निरीक्षण किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment