(दतिया)सीईओ जिला पंचायत की अध्यक्षता में समय-सीमा की समीक्षा बैठक सम्पन्न

  • 29-Sep-25 12:00 AM

दतिया 29 सितंबर (आरएनएस)। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षय कुमार तेम्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय में समय-सीमा बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की गई।बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों पर विशेष चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों में शिकायतकर्ता को संतुष्ट कर शिकायत का निराकरण कराया जाये। तेम्रवालन ने कहा कि शासन स्तर, मंत्रीगण एवं कोर्ट के प्रकरणों का समय सीमा के अंदर जबाव प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने उनाव सूर्यलोक निर्माण कार्य गौ-शाला, सीएमएस पोर्टल, पीएम किसान ईकेवाईसी, अंर्तरविभागीय मुद्दों की समीक्षा की। साथ ही संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक के दौरान तेम्रवाल ने सभी अधिकारियों को 2 अक्टूबर तक छुट्टी पर न जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी की जहां ड्यूटी लगाई गई है वहां समय पर उपस्थित रहे अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को खाद्य सुरक्षा दल के साथ जिले में विभिन्न स्थानों पर आयोजित किये जा रहे भण्ड़ारों की गुणवत्ता जांच करने के निर्देश दिए। जिससे किसी भ अप्रिय घटना को टाला जा सकता है।बैठक में अपर कलेक्टर महेन्द्र सिंह कवचे, संयुक्त कलेक्टर लोकेन्द्र सिंह सरल, श्रृति अग्रवाल, एसडीएम दतिया संतोष तिवारी, भाण्ड़ेर सोनाली राजपूत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment