(दतिया)सीईओ जिला पंचायत तेम्रवाल ने किया विभिन्न शासकीय विधालयों का निरीक्षण

  • 23-Aug-25 12:00 AM

दतिया,23 अगस्त (आरएनएस)।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षय कुमार तेम्रवाल ने आज शनिवार को दतिया विकाखण्ड के विभिन्न शासकीय विधालयों का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तेम्रवाल शासकीय माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर पहुंचे जहां शिक्षिका ममता द्विवेदी का आवेदन पत्र अपूर्ण पाया गया, कॉलम रिक्त थे तथा आवेदन स्वीकृत नहीं था। वहीं अतिथि शिक्षक विनती नायक अनुपस्थित पाई गईं, जिनके विरुद्ध कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंंने इस दौरान विधालयों में उपस्थित बच्चों का शैक्षणिक स्तर भी जांचा और उनसे प्रश्न पूछे।सीईओ तेम्रवाल शासकीय प्राथमिक विद्यालय खोडन पहुंचे जहां उन्होंने उपस्थित बच्चों से अध्ययन संबंधी जानकारी ली। अंग्रेजी एवं हिंदी विषयों पर बच्चों ने उत्साहपूर्वक उत्तर दिए तथा देशभक्ति विषय पर चर्चा के दौरान संविधान व देशभक्ति के अनेक उदाहरण प्रस्तुत किए। जिससे सीईओ तेम्रवाल अत्यंत प्रसन्न हुए और बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया।इसीक्रम में सीईओ तेम्रवाल द्वारा सीएम राईज विद्यालय बड़ौनी का निरीक्षण किया गया, जहां बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियां संतोषजनक पाई गईं। साथ ही जनशिक्षा केंद्र बडोनी में आयोजित शैक्षिक संवाद कार्यक्रम का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यह निर्देश दिए गए कि जिले में कक्षा पहली एवं दूसरी को पढ़ाने वाले प्रत्येक शिक्षक के पास शिक्षक संदर्शिका अनिवार्य रूप से उपलब्ध होनी चाहिए।निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी यू. एन. मिश्रा एवं जिला परियोजना समन्वयक राजेश शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment