(दतिया)सीईओ ने शासकीय हाईस्कूल एवं प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण
- 16-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 16 जुलाई (आरएनएस)। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया श्री अक्षय कुमार तेम्रवाल द्वारा आज शासकीय हाईस्कूल सतलोन का निरीक्षण किया गया। विद्यालय में सीईओ द्वारा बच्चों से गणित के सवाल पूछने पर बच्चे जवाब देंने में असमर्थ रहे।सीईओ तेम्रवाल ने तत्काल एडीपीसी (शिक्षा) को अतिथि अंकित पटेरिया को हटाने की कार्यवाही के निर्देश दिए।साथ ही उन्होंने अतिथि शिक्षक को अभी तक दिए गए मानदेय की वसूली करने के भी निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने शासकीय प्राथमिक विद्यालय सतलोन का निरीक्षण किया। बच्चों ने अंग्रेजी की किताब पढ कर बताई। उन्होंने सभी बच्चों को एक-एक पेन वितरित किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मध्यान भोजन मीनू के अनुसार बनाने पर शासकीय प्राथमिक विद्यालय के समूह की प्रशंसा की।
Related Articles
Comments
- No Comments...