(दतिया)सीएमएचओ डॉ. बी.के. वर्मा ने किया उनाव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण

  • 23-Jul-25 12:00 AM

दतिया 23 जुलाई (आरएनएस)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. वर्मा द्वारा आज बुधवार को स्वास्थ्य संस्थाओं के निरीक्षण के दौरान कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर ध्यान दिया। इसमें दवाइयों की उपलब्धता, सफाई व्यवस्था, डॉक्टर और स्टाफ की उपस्थिति, मरीजों के लिए सुविधाएं, रिकॉर्ड का रखरखाव और स्वच्छता शामिल हैं। सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने इस बात की भी जानकारी ली कि सभी आवश्यक उपकरण सही तरीके से काम कर रहे हैं एवं आपातकालीन सेवाएं सुचारू रूप से संचालित की जा रही हैं।सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने सबसे पहले गिल फार्म हाउस उनाव रोड़ स्थित संजीवनी क्लीनिक का जायजा लिया। संस्था में चिकित्सक एवं समस्त स्टाफ कार्य पर उपस्थित मिला और मरीजों का परीक्षण एवं उपचार करता नजर आया। उन्होंने मौजूद स्टाफ से चर्चा करते हुए किसी भी समस्या पर अपनी बात रखने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि मरीजों के लिए उपलब्ध वर्तमान व्यवस्था को और अधिक सहज एवं सुविधाजनक बनाने के लिए आप सभी प्रयासरत रहें।सीएमएचओ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उनाव पहुंचे। जहां संस्था परिसर में फैली गंदगी को देखकर संस्था प्रबंधन के प्रति नाराजगी व्यक्त की। इस संबंध में जानकारी दी गई कि ठेकेदार द्वारा सफाई किये जाने के लिए सामग्री उपलब्ध नहीं कराई जा रहा है। उन्होंने इस बात को गंभीरता से लेते हुए सफाई ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने संस्था के लेवर रूम, ओपीडी, आईपीडी, दवा वितरण केन्द्र, मरीज भर्ती वार्ड, स्टोर शाखा सहित लेखा शाखा का निरीक्षण कर दस्तावेजों का मुआयना करते हुए संस्था प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने ओपीडी में आने वाले मरीजों का चैकअप करने के पश्चात उचित परामर्श भी दिया। इसी बीच नवजात शिशु की देखभाल कर रहे परिजन से मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं पर चर्चा की। सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने उप स्वास्थ्य केन्द्र सेरसा का भी निरीक्षण किया। संस्था का परिसर साफ-सुथरा था, समस्त स्टाफ कार्य पर उपस्थित रहकर मरीजों को उपचार प्रदान कर रहा था। संस्था की सीएचओ संगीता मुखर्जी को जरूरी निर्देश देते हुए व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment