(दतिया)सीएमएचओ डॉ. बी.के. वर्मा ने किया सीएचसी बड़ौनी का निरीक्षण
- 26-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया,26 जुलाई (आरएनएस)। डॉ. बी.के. वर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने पुरानी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ौनी का आज शनिवार को निरीक्षण किया। भवन एवं परिसर का अवलोकन कर उसे अतिक्रमण मुक्त कराने के संस्था प्रभारी को निर्देश दिए। इसके बाद नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ौनी पहुंचे जिसमें समस्त इकाईयों का जायजा लेते हुए उपस्थित स्टाफ से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने स्टाफ को हो रही परेशानियों को सुना और उनका निराकरण करने का आश्वासन दिया।उन्होंने सीएचसी बड़ौनी के साथ, उप स्वास्थ्य केन्द्र सिनावल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनागिर का भी निरीक्षण किया। पीएचसी का अवलोकन करने के पश्चात आयोजित बैठक में उन्होंने सीएचओ, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं के बीच स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही गतिविधियों को पूरी क्षमता के साथ पूर्ण करने की हिदायत दी।सीएमएचओ डॉ. वर्मा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ौनकलां पहुंचे। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संस्था प्रभारी से मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में चर्चा के दौरान संतुष्टि व्यक्त की। उन्होंने संस्था प्रभारी और स्टाफ से कहा कि मरीजों को उपचार, जांच और दवाऐं मिलने में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो इस बात का खास ख्याल रखें।
Related Articles
Comments
- No Comments...