(दतिया)सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसई का किया निरीक्षण

  • 02-Aug-25 12:00 AM

दतिया,02 अगस्त (आरएनएस)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दतिया डॉ. बी.के. वर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसई का दौरा किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं, उपकरणों, दवाइयों और कर्मचारियों के उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों को दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता को परखा। वहीं पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने कुपोषित बच्चों के परिजन को जागरूक रहकर लगातार बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की सलाह भी दी।निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले रोगियों के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को देखा। स्वास्थ्य सेवाओं के व्यवस्थित संचालन को देखकर संतोष जताया और प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने संस्था प्रभारी डॉ. शरद गुप्ता सहित स्टाफ को प्रोत्साहित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। डॉ. वर्मा ने कहा कि निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी व्यवस्थाएं सही ढंग से चल रही हैं और मरीजों को आवश्यक चिकित्सा सुविधाएँ मिलती रहे।स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से संगत संस्था द्वारा संचालित सहारा कार्यक्रम के अंतर्गत आशा कार्यकर्ताओं के लिए मातृत्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता विषय पर सोशल मीडिया रील मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सीएचसी बसई की आशा कार्यकर्ताओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित सीएमएचओ डॉ. वर्मा द्वारा आशा कार्यकर्ता बबीता परिहार आशा बसई को प्रथम पुरस्कार के रूप में मोबाईल फोन, राधा अहिरवार आशा बागपुरा को द्वितीय पुरस्कार कूलर और विनीता कुशवाहा आशा चौबाया को तृतीय पुरस्कार के तौर पर मिक्सी और जूसर के साथ प्रमाण-पत्र भेंट किया।डॉ. वर्मा ने अपने संबोधन में कहा, "मानसिक स्वास्थ्य आज के समय का अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है। यह हर वर्ग को प्रभावित करता है, इसके प्रति समय रहते जागरूकता लाना आवश्यक है। यह प्रसन्नता का विषय है कि संगत संस्था, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से समुदाय स्तर पर इस दिशा में प्रभावी कार्य कर रही है।इस अवसर पर सीएचसी बसई प्रभारी डॉ. शरद गुप्ता, एएनएम, सीएचओ एवं आशा कार्यकर्ता सहित संगत संस्था से जिला समन्वयक तेजराम भांडेकर, सुपरवाइजर छाया पांडेय, सरस्वती रावत और इंटर्न अंकिता सक्सेना उपस्थित रहीं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment