(दतिया)सीएमएचओ ने की जिले में संचालित क्लिनिकों की समीक्षा

  • 09-Jun-25 12:00 AM

दतिया 9 जून (आरएनएस)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. वर्मा द्वारा जिले में संचालित क्लिनिकों की समीक्षा की। इस दौरान विशेष रूप से शासकीय चिकित्सकों द्वारा निजी संस्थाओं में दी जा रही सेवाओं के विभागीय एन.ओ.सी. पर विशेष जोर देते हुए नाराजगी व्यक्त की गई। इतना ही नहीं ऐसे चिकित्सकों को 3 दिनों में एनओसी उपलब्ध कराने हेतु पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने समीक्षा के दौरान कहा कि यदि शासकीय चिकित्सक एनओसी सीएमएचओ कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराते हैं तो उनका क्लिनिक का पंजीयन निरस्त करने की कार्यवाही की जावेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment