(दतिया)सेवा पखवाड़ा के तहत् दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित
- 27-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया,27 सितंबर (आरएनएस)।केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा के दौरान आज शनिवार को राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर स्वप्निल वानखडे के मार्गदर्शन में संयुक्त कलेक्टर सह प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण श्रुति अग्रवाल के निर्देशन में दिव्यांगजनों को जीवन सहायक उपकरण जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी की अध्यक्षता में एवं नरेंद्र दुबे जिला समग्र संयोजक सामाजिक न्याय द्वारा वितरण किए गए।इस अवसर पर अमित को ट्राई-साइकिल मिली तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अमित ने बताया कि वह अब अपने जीवन की बहुत सी आवश्यकताओं को के लिए ट्राई साइकिल के माध्यम से जाकर उनको पूरी कर सकता है और ट्राई साइकिल पर ही छोटे छोटे वस्तुएं जो दैनिक जीवन में उपयोग में आती है उनको रखकर गली गली जाकर वेचेगा जिससे वह आर्थिक रूप से भी सशक्त होगा और वह किसी पर मोहताज नहीं होगा।नाथू को जब श्रवण यंत्र दिया तो वह खुशी से झूम उठा उसने बताया की सुनाई ना देने के कारण उसे बहुत सी दिनचर्या के कार्यों के लिए परेशान होना पड़ता था अब वह श्रवण यंत्र से सुन सकेगा। कस्तूरी भी अब हाथ छड़ी की सहायता से आ जा सकेगी उनको भी किसी की मदद के लिए मोहताज नहीं होना पड़ेगा। सेवा पखवाड़ा के तहत वृद्धजनों को भी व्हीलचेयर, हाथ छड़ी, घुटनों के बेल्ट आदि प्रकार जीवन सहायक उपकरण वितरण किए गए सभी लाभांवित हितग्राहियों द्वारा देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय विभाग को धन्यवाद दिया इस अवसर पर संजय निरंजन प्र. मुख्य लिपिक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...