(दतिया)स्काउट गाइड ने प्रशासनिक अधिकारियों को स्कार्फ पहना कर मनाया विश्व स्कॉर्फ दिवस

  • 01-Aug-25 12:00 AM

दतिया 1 अगस्त (आरएनएस)। भारत स्काउट एवं गाइड मध्य प्रदेश जिला संघ दतिया द्वारा जिला दतिया के प्रशासनिक अधिकारियों को स्कार्फ पहना कर इसका दिवस मनाया। कलेक्टर स्वप्निल वानखडे को स्कार्फ पहना कर विश्व स्कार्फ दिवस की शुभकामनाएं दी। अतिबल सिंह डी.ओ.सी. स्काउट एवं जिले के पदाधिकारियों के द्वारा पहनाया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया अक्षय कुमार तेम्रवाल, पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा, अपर कलेक्टर महेन्द्र कवचे, संयुक्त कलेक्टर ऋषि सिंघई, जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला स्काउट कमिश्नर यू एन मिश्रा, डीन मेडिकल कॉलेज दीपक सिंह मरावी, सीएमएचओ डॉ. बी के वर्मा, सीएमओ नगर पालिका नागेन्द्र सिंह गुर्जर, जनजाति कार्य विभाग गिरिजा साहू सहित अन्य जिला प्रशासन अधिकारियों को स्कार्फ पहनाकर स्काउटिंग के स्कार्फ दिवस की शुभकामनाएं दी।अतिबल सिंह ने बताया कि स्काउट और गाइड स्कार्फ डे 01 अगस्त को मनाया जाता है। इसे विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस के रूप में भी जाना जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य स्काउटिंग की भावना को बढ़ावा देना और सभी स्काउट्स (सक्रिय और पूर्व) को अपने स्कार्फ पहनने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि वे अपनी स्काउटिंग से जुड़ी पहचान को सार्वजनिक रूप से दिखा सकें। यह दिन 1907 में ब्राउनसी द्वीप पर पहले स्काउट शिविर की याद में मनाया जाता है।इस दिन का एक और महत्वपूर्ण पहलू यह है कि यह एक बार स्काउट, हमेशा स्काउट के सिद्धांत को बढ़ावा देता है। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारी जयराम पटवा सचिव, शीतल अम्ब गाइड कैप्टन एवं प्रभारी डी. ओ.सी गाइड, अंकित कुमार विश्वकर्मा, सक्षम तिवारी आदि स्काउटर गाइडर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता पर भारतीय स्काउट एवं गाइड जिला संगतिया के अध्यक्ष माधवेंद्र सिंह परिहार, जिला मुख्य आयुक्त विक्रम सिंह बुंदेला, जिला सचिव राजेश कतरौलिया, जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र नारायण शर्मा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट अभिराम शर्मा एवं गाइड लक्ष्मी राय, अर्चना जाटव आदि ने शुभकामनाएं दी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment