(दतिया)स्काउट गाइड बेसिक प्रशिक्षण में नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई
- 27-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 27 अगस्त (आरएनएस)। स्काउट गाइड का जिला स्तरीय बेसिक प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर शैलेंद्र खरे द्वारा नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। प्रशिक्षकों से कहा कि युवा पीढ़ी ही देश का भविष्य है इसलिए उन्हें नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहकर समाज में जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए।सभी प्रशिक्षुओं ने संकल्प लिया कि वे स्वयं नशा नहीं करेंगे और समाज के प्रत्येक वर्ग को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करेंगे। राजेश कतरोलिया जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण स्थल पर नशा छोड़ो जीवन जोड़ो और स्वस्थ भारत समृद्ध भारत जैसे नारो के माध्यम से वातावरण को सकारात्मकता का संदेश दिया।इस अवसर पर डीओसी अतिवल ने कहा कि स्काउट गाइड का उद्देश्य केवल सेवा भावना नहीं बल्कि एक नशा मुक्त और जागरूक समाज का निर्माण भी है। कार्यक्रम में जयराम पटवा, अर्चना जाटव ,लक्ष्मी राय के अलावा पूरे जिले से एक सैकड़ा से अधिक स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण की उपस्थित रहे
Related Articles
Comments
- No Comments...