(दतिया)स्टेडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न
- 04-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
विधानसभा निर्वाचन निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से हो - अपर कलेक्टर दतिया 4 अक्टूबर (आरएनएस)।आज अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय की अध्यक्षता में न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में स्टेडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय ने उपस्थित सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मतदाता सूची का पुनरीक्षण का प्रकाशन किया जा चुका है। जिसका आप सभी पार्टी द्वारा नियुक्त सदस्यगण अवलोकन कर सकते है। उन्होंने कहा कि यदि अभी भी आप लोगों को मतदाता सूची में नामों के होने या ना होने की संभावना है तो आप लोग आदर्श आचार संहिता लगने के पूर्व एंव सूची का दो दिवस के अंदर अवलोकन करने के तत्काल बाद लिखित रूप से निर्वाचन कार्यालय को अवगत करा सकते है। उन्होंने कहा मतदाता सूची का पुनरीक्षण कराने में आप सभी का काफी योगदान रहा है जिसका उन्होंने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। बैठक में नोडल निर्वाचन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया कमलेश भार्गव, उपजिला निर्वाचन अधिकारी भूमिजा सक्सैना, एसडीएम दतिया ऋषि कुमार सिंघई सहित सभी राजनैतिक पार्टी के द्वारा नियुक्त पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे। बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी भूमिजा सक्सैना ने जानकारी देते हुए बताया कि आज की स्थितिमें विधानसभा क्षेत्र 20 सेवढ़ा में कुल मतदाता 1 लाख 92 हजार 128 है। जिसमें पुरूष 1 लाख 2 हजार 570, महिला 89 हजार 554 एवं अन्य 4 है। 21 भाण्ड़ेर (अ.जा.) में कुल मतदाता 1 लाख 90 हजार 136 है जिसमें पुरूष 1 लाख 746, महिलायें 89 हजार 385 एवं अन्य 5 है। विधानसभा क्षेत्र 22 दतिया में कुल मतदाता 2 लाख 20 हजार 505 है जिसमें पुरूष 1 लाख 16 हजार 230, महिला 1 लाख 4 हजार 260 एवं अन्य 15 शामिल है। बैठक में अपर कलेक्टर उपाध्याय ने बताया कि जिला प्रशासन चाहता है कि हमारे जिले की तीनों विाधनसभा क्षेत्रों में विधानसभा निर्वाचन 2023 पूर्ण रूप से निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न हो। उन्होंने कहा कि हमें चुनाव आचार संहिता लगने के पूर्व ही सभी तैयारियां पूर्ण कराने की पूरी कोशिश रहे है। इसी के तहत् सभी विधानसभा क्षेत्र में नगर पालिका अधिकारियों को चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए जा चुके है। जिससे शीघ्र ही वह अपनी कार्यवाही कर सकें। उन्होंने चुनाव आयोग के अन्य निर्देर्शो की भी जानकारी दी। बैठक के बाद चुनाव आयोग के दिए निर्देशों के तहत् संबंधित पाटियों के आये सदस्यों को सूची एवं सीडी भी उपलब्ध कराई गई।
Related Articles
Comments
- No Comments...