(दतिया)हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित

  • 14-Aug-25 12:00 AM

दतिया 14 अगस्त (आरएनएस)। शासन की मंशानुरूप मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया अक्षय तेम्रवाल के निर्देशन में जिले में 8 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वच्छता का उत्सव स्वच्छता के संग अभियान के अंतर्गत विभिन्न विधालयों में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी के तहत् आज दतिया शहर के अशासकीय रास-जेबी पब्लिक स्कूल झांसी रोड़ पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमें जूनियर एवं सीनियर वर्ग की बालिकाओं के लिए रंगोली प्रतियोगगता, वाद विवाद एंव भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विधालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा मैदान में वन्देमात्रम एवं प्रतिकात्मक अशोक चक्र और पिरामिड की आकृति पर देशभक्ति धुनों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को नशा मुक्ति की शपथ थी दिलाई गई।कार्यक्रम के दौरान डीपीसी राजेश कुमार शुक्ला, बीआरसीसी दतिया अखिलेश राजपूत, बीएसी साधना श्रीवास्तव, विधालय के डायरेक्टर राजेश मोर, गोविन्द गुप्ता, प्राचार्य नवीन शर्मा व कार्यक्रम अधिकारी विजयराव संत एवं अभिषेक तिवारी सहित अन्य शिक्षक, शिक्षकायें तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment