(दतिया)होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा का स्थापना दिवस मनाया गया

  • 07-Dec-23 12:00 AM

दतिया 7 दिसंबर (आरएनएस)। हर साल की तरह इस बार भी होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम होमगार्ड परेड ग्राउंड दिनारा रोड़ पर हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने की। मुख्य अतिथि कलेक्टर संदीप माकिन ने होमगार्ड और नागर सुरक्षा का 77वें स्थापना दिवस पर होमगार्ड के जवानों की ओर से आयोजित परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। परेड़ का नेतृत्व प्लाटून कमाण्डऱ शिवराज सिंह बघेल ने किया। इस अवसर पर कलेक्टर माकिन, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने पूर्व सेवा निवृत्त अधिकारियों का शॉल और श्रीफल से सम्मान किया।साहसिक और प्रशंसनीय काम करने वाले होमगार्ड के अधिकारियों, कर्मचारियों, जवानों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।होमगार्ड और नागर सुरक्षा स्थापना दिवस पर डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट जितेंद्र त्रिपाठी की तरफ से देश की राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और डॉयरेक्टर जनरल अग्निश्मन नागरिक, सुरक्षा और गृह रक्षक गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली और डायरेक्टर जनरल होमगार्ड व नागरिक सुरक्षा आपदा प्रबंधन अरविंद कुमार के संदेश का वाचन किया। इस मौके पर एसडीआरएफ की तरफ से उपकरणों की प्रदर्शनी आयोजित की गई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment