(दतिया) छत से गिरकर स्कूल चपरासी की मौत
- 14-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया, 14 जून (आरएनएस)। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक 30 वर्षीय युवक की छत से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान गंगाप्रसाद पटवा के रूप में हुई है,वह ररुआ गांव की हायर सेकेंडरी स्कूल में चपरासी के पद पर कार्यरत था।परिजनों ने बताया कि गंगाप्रसाद शुक्रवार रात भोजन के बाद मकान की पहली मंजिल की छत पर सोने गया था। सुबह परिवार के लोगों ने उसे नीचे खून से लथपथ पाया। जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।स्थानीय लोगों ने बताया कि गंगाप्रसाद के परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। वह मूल रूप से ग्राम चिरौली का रहने वाला था और वर्तमान में निदान का कुआं इलाके में रह रहा था।सिविल लाइन थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हादसा था या कोई अन्य कारण है।
Related Articles
Comments
- No Comments...