(दतिया) जमीन बंटवारे को लेकर तीन सगे भाइयों में खूनी संघर्ष

  • 14-Jun-25 12:00 AM

दतिया, 14 जून (आरएनएस)। चिरूला थाना क्षेत्र के लरायटा गांव में जमीन बंटवारे को लेकर तीन सगे भाइयों का विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। बड़े और छोटे भाई ने मिलकर बीच वाले भाई की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसका पैर टूट गया।3 जून को हुई इस घटना का वीडियो शनिवार को सामने आया, जिसे पीडि़त की बेटी ने मोबाइल में रिकॉर्ड किया था। पीडि़त राहुल अहिरवार हाईवे के पास स्थित अपने मकान में रहता है। सुबह काम पर जाते समय उसके छोटे भाई शैलेंद्र और बड़े भाई राम जानकी ने रोककर मारपीट शुरू कर दी।पीडि़त ने बताया कि जब उनके पिता ब्रजलाल अहिरवार बीच-बचाव करने आए, तो उन्हें भी दोनों भाइयों ने भगा दिया। मारपीट में राहुल के पैर में गंभीर चोट आई है। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।चिरूला थाना प्रभारी नितिन भार्गव ने बताया जमीन के हिस्से को लेकर हुए आपसी विवाद में पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment