(दतिया) दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं - एसडीएम

  • 30-Nov-24 12:00 AM

दतिया, 30 नवम्बर (आरएनएस)। म.प्र.राज्यं शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार विगत दिवस जनपद शिक्षा केन्द्र दतिया में विश्व विकलांग दिवस के अंतर्गत विकास खण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र/छात्राओं के लिये खेलकूद एवं सांस्कृातिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत उपाध्याक्ष प्रतिनिधि प्रशांत दांगी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दतिया ऋषि कुमार सिंघई, जिला परियोजना समन्वेयक दतिया महेन्द्र प्रताप सिंह सेंगर, प्राचार्य डाइट दतिया डॉ. अनिल कुमार दुबे, जितेन्द्र सिंह तोमर जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी दतिया, अम्बुरज त्रिपाठी ए.पी.सी.आई.डी.डी. दतिया उपस्थित रहे।कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने 100 मीटर दौड़, चित्रकला, रंगोली, मेंहदी, गायन नृत्यकला, नीबू दौड, कुर्सी दौड प्रतियोगिताओं में सहभागिता की। प्रतियोगिताओं में सहभागिता करने वाले सभी छात्र/छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गये।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एसडीएम ऋषि कुमार सिंघई ने संबोधित करते हुये कहा दिव्यांतगता कोई अभिशाप नहीं है। सभी को अपनी लक्ष्य प्राप्ति के लिये प्रयास करना चाहिये। डी.पी.सी. दतिया एम.पी.एस. सेंगर ने दिव्यां्ग छात्र छात्राओं के लिये मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही योजनायें एवं कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन बी.आर.सी. दतिया अखिलेश राजपूत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बी.ए.सी. प्रशांत मिश्रा, एम.आर.सी, बुद्व सिंह दांगी, साधना श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र मांझी, डॉ राजीव समाधिया,धीरेनद्र परमार, दीपक दांगी, विभा साहू, दिनेश रायकवार, राजकुमार मांझी, हाकिम सिंह चौहान, बलवीर एवं भगवत कुशवाह सहित संबंधित शिक्षक एवं पालक उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment