(दतिया) शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये जा रहे मकान को प्रशासन से ढ़हाया

  • 27-Jul-25 12:00 AM

दतिया, 27 जुलाई (आरएनएस)। कलेकटर स्वप्निल वानखडे द्वारा शासकीय भूमियों को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मुहिम लगातार जारी है। महावीरपुरम में सरकारी सर्वे नम्बर 129 पर लगभग 1500 वर्गफीट में राघवेन्द्र दुत्र दशरथ सिंह कौरव द्वारा अतिक्रमण कर मकान बनाया जा रहा था। जिसमें संबंधित को नोटिस जारी किया गया था जिसकी अपील भी खारिज हो गई थी।आज रविवार को कलेक्टर वानखडे के निर्देशन पर एसडीएम दतिया संतोष तिवारी, तहसीलदार बीएम आर्य, नायब तहसीलदार जगदीश घनघोरिया, पटवारी, आरआई, नगर पालिका अमला और कोतवाली पुलिस शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये जा रहे मकान पर पहुंचे और मकान को ढ़हाकर शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। इस दौरान एसडीएम तिवारी ने बताया कि इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी और शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया जायेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment