(दतिया)10 दिसम्बर को पल्स पोलिया अभियान

  • 07-Dec-23 12:00 AM

दतिया 7 दिसंबर (आरएनएस)। पल्स पोलियो अभियान के तहत् जिले में 10 दिसम्बर को 01 लाख 16 हजार 265 जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा टीकाकरण केन्द्रों पर पिलाई जायेगी। जिसमें 84 हजार 874 ग्रामीण क्षेत्र और 31 हजार 391 बच्चे शहरी क्षेत्र के शामिल है। इन बच्चों के लिए 1 हजार 127 बूथ बनाये गए है। जिले में 10 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक यह अभियान संचालित रहेगा।कलेक्टर संदीप माकिन ने बताया कि जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए पल्स पोलियो अभियान संचालित किया गया है। अभियान के दौरान पोलियो की दवा पीने से जिले का कोई भी बच्चा वंचित न रहे। इसके लिए जिले में बच्चों के अभिभावकों, उनके माता-पिता और सामाजिक संगठनों से आग्रह किया है कि इन सभी बच्चों को 10 दिसम्बर को टीकाकरण केन्द्रों पर दवा पिलाने हेतु आवश्यक रूप से लेकर पहुंचे। इस कार्य में शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग आदि का भी सहयोग लिया जाये।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरबी कुरेले ने बताया कि जिले में 1 लाख 16 हजार 265 जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें भाण्डेर ब्लाक के तहत् 19 हजार 657, सेवढ़ा ब्लाक के तहत् 35 हजार 678 और दतिया ब्लाक के तहत् 60 हजार 230 बच्चों को दवा पिलाई जायेगी। दवा पिलाने में 12 मोबाईल टीमें, 45 ट्रांजिट बूथ बनाये गए है। 104 सुपरवाईजरों की भी सेवायें ली जायेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment