(दतिया)12वीं की छात्रा ने लगाई फांसी

  • 08-Jul-25 12:00 AM

दतिया 8 जुलाई (आरएनएस)। जिले के दुरसड़ा थाना क्षेत्र के गांव दुरसड़ा में सोमवार सुबह एक 17 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका की पहचान अनुराधा गौतम पिता नरेंद्र गौतम के रूप में हुई है, जो कक्षा 12वीं की छात्रा थी। घटना सुबह की है, जब परिजन जागे तो उन्होंने बेटी को कमरे में फंदे पर लटका पाया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।फिलहाल छात्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। थाना प्रभारी सविता शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मोबाइल की कॉल डिटेल सहित अन्य डिजिटल माध्यमों की जांच की जाएगी।पुलिस का कहना है कि मृतका की सहेलियों से भी पूछताछ की जाएगी ताकि यह पता चल सके कि छात्रा ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है और परिजन सदमे में हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment