(दतिया)29वीं वटालियन दतिया में स्वास्थ्य शिविर आयोजित

  • 30-Aug-25 12:00 AM

दतिया,30 अगस्त (आरएनएस)।पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक एवं सेनानी 29वीं वटालियन सूरज कुमार वर्मा के निर्देश अनुसार आज शनिवार को 29वीं बटालियन परिसर में स्थित चिकित्सालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दतिया मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. दीपक मरावी, डॉ अर्जुन सिंह, बाल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. पुनीत अग्रवाल, डॉ. पुष्पेंद्र सिंह, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ.सुचित्रा बघेल, डॉ. एकता मिश्रा, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. आशीष तिवारी, डॉ. अभिषेक धारीवाल, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एस कुमार, नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती वंदना गोलकर सहित अन्य चिकित्सक एवं स्टॉफ उपस्थित रहा।स्वास्थ्य शिविर में 29वीं वटालियन के लगभग 150 अधिकारी, कर्मचारियों, महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें उनको इलाज हेतु उचित सलाह दी गई एवं मौसम से होने वाली बीमारियों से बचने के उपाय बताए गए। इस दौरान निशुल्क दवा का भी वितरण किया गया।अवसर पर मुख्यालय निरीक्षक अजय राय, क्वार्टर मास्टर संतोष कुमार सेन, सूबेदार मेजर सजल विदुआ, सहायक उप निरीक्षक कमलेश प्रजापति, वीएचएम अखिलेश यादव, नर्सिंग स्टाफ पुष्पा तिवारी, गिरजा शंकर, आरक्षक नवीन केन, संजय रावत, कृष्ण कुमार, भूपेंद्र सिंह, रुस्तम सिंह, विक्रम राणा द्वारा स्वास्थ्य शिविर में सहयोग प्रदान किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment