(दतिया)35 लाख बाजार मूल्य की रेत जप्त
- 08-Jul-24 12:00 AM
- 0
- 0
दतिया 8 जुलाई (आरएनएस)। जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्ड़ारण के नियंत्रण हेतु कलेक्टर संदीप कुमार माकिन के निर्देशानुसार आज रविवार केा राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम चिरोल एवं हिनौतिया ग्राम में विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से भण्ड़ारित रेत लगभग 620 ट्रैक्टर ट्रॉली 2480 घनमीटर रेत को जप्त किया गया है। जिसे मध्यप्रदेश रेत नियमों के तहत् राजसात किया गया है। जप्त रेत का बाजार मूल्य लगभग 35 लाख रूपये है।जांच दल में अनुविभागीय अधिकारी दतिया, खनिज अधिकारी दतिया, तहसीलदार दतिया, नायब तहसीलदार ग्रामीण, नायब तहसीलदार उद्गंवा, राजस्व निरीक्षक, पटवारी शामिल थे। अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्ड़ारण पर कार्यवाही निरंतर जारी रहेंगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...