(दतिया)5 दुकानें निलंबित एवं दो पर एफआईआर दर्ज

  • 05-Aug-25 12:00 AM

दतिया 5 अगस्त (आरएनएस)।कलेक्टर स्वप्निल वानखडे के निर्देशानुसार अनुभाग दतिया स्थित विभिन्न शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाई जाने वाली अनियमित्ताओं के आधर पर म.प्र. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 के प्रावधानों के तहत् 10 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर 18 हजार 500 रूपये का अर्थदंड अधिरोपित किया गया एवं 5 शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर निलंबन की कार्यवाही की गई जिसमें से दो उचित मूल्य की दुकान पर एफआईआर भी दर्ज कराई है।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संतोष तिवारी द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान बेहरूका, शासकीय उचित मूल्य की दुकान गढ़ी, शासकीय उचित मूल्य की दुकान सिरौल पर 1500-1500 रूपये का अर्थदण्ड़, शासकीय उचित मूल्य की दुकान तगा, बानोली, सहदौरा, रावरी, सरकार प्राथमिक उपभोक्ता भण्ड़ार बड़ौनी, साथी प्राथमिक सहकारी भण्ड़ार बड़ौनी और शीतला उपभोक्ता भण्ड़ार बड़ौनी प्रत्येक पर दो-दो हजार रूपये का अर्थदंड अधिरोपित किया है।इसी प्रकार कप्तान उपभोकत भण्ड़ार बड़ौनी शासकीय उचित मूल्य की दुकान परासरी, शासकीय उचित मूल्य की दुकान सहदौरा को निलंबित किया है और शासकीय उचित मूल्य की दुकान डगरई, शासकीय उचित मूल्य की दुकान रिछरा को निलंबित कर एफआईआर भी दर्ज कराई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment