(दतिया)8 शिक्षकों का एक दिवस का वेतन राजसात, दो शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी

  • 14-Aug-25 12:00 AM

दतिया 14 अगस्त (आरएनएस)। पदेन अपर संचालक लोक शिक्षा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया अक्षय कुमार तेम्रवाल द्वारा 14 जुलाई 2025 को विभिन्न विधालयों का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान शिक्षक बिना सूचना के अनुपसिथत एवं समय पर उपस्थित नहीं होने के कारण नोटिस जारी किये गए थे। संबंधित शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण का परीक्षण कर पाया गया कि उनके द्वारा पदीय निर्वहन में उदासीना एवं लापरवाही, कर्तव्यविमुख आचारण किया जाना स्पष्ट है।अत: तेम्रवाल द्वारा म.प्र. सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 16 (क) सहपठित नियम 10 (4) के तहत् कार्यवाही करते हुए प्रतिभा रावत प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक विधालय गंधारी, प्रदीप कुमार गुबरेले सहायक शिखक शा. प्र. वि. गंधारी, अरविन्द कुमार लकडा प्रधानाध्यापक शा.मा.वि. सिजौरा, पूनम सोनी प्राथमिक शिक्षक शा.प्रा.वि. खिरिया साहब, शान्ता राजपूत प्राथमिक शिक्षक शा.प्रा.वि. काशीपुर, अजय सिंह धाकक माध्यमिक षिक्षक शा.मा.वि. अहरौनी, उपासना प्राथमिक शिक्षक शा.प्रा.वि. देवरा और रागनी गुप्ता प्राथमिक शिक्षक शा.मा.वि. कुदारी का एक-एक दिवस का वेतन राजसात करते हुए चेतावनी आदेश जारी किए है।इसी प्रकार 2 अगस्त को शा.प्रा.वि. बिड़ौरा का जनशिक्षक द्वारा निरीक्षण करने पर विधालय बंद पाये जाने के कारण तेम्रवाल द्वारा सुनील धाकड प्राथमिक शिक्षक शा.प्रा.वि. बिडौरा, रामू धौलपुरिया प्राथमिक शिक्षक शा.प्र.वि. बिड़ौरा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment