(दमोह)अवैध क्लीनिक पर प्रशासन का छापा: 50 मरीजों को चल रहा था इलाज, झोलाझाप डॉक्टर पर की कार्रवाई
- 02-May-24 12:00 AM
- 0
- 0
दमोह 2 मई (आरएनएस)। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के मेहलवारा गांव में एक झोला छाप डॉक्टर देवीलाल पटेल की क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग के अमले ने छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान वहां करीब 50 मरीज भर्ती मिले हैं। हैरानी वाली बात तो यह है कि सरकारी अस्पताल में फ्री होने वाली जांच यहां भारी भरकम राशि में की जाती है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम ने बड़ी मात्रा यहां पर दवाइयां भी जब्त की हैं। इसमें ऐसी दवाइयां भी शामिल है, जो केवल एमडी मेडिसिन की सलाह पर ली जाती है। इस तरह की दवाइयां क्लिनिक में झोलाछाप डॉक्टर देते हुए देखे गए। खास बात ये है कि वर्षो से चल रही इस क्लिनिक पर कभी किसी की नजर नहीं पड़ी। स्वास्थ्य विभाग की टीम के पहुंचने की खबर मिलते ही अवैध अस्पताल संचालित करने वाला डॉक्टर देवी लाल पटेल यहां से भाग निकला। पथरिया एसडीएम महेंद्र गुप्ता निरीक्षण के लिए पहुंचे तो इस अवैध अस्पताल को देखकर हैरान हो गए। उन्होंने कहा कि बड़ा आश्चर्य है कि बगैर किसी डिग्री के यहां पर मरीजों का इलाज किया जा रहा है। बहुत सारी दवाइयां भी मिली हैं। फि़लहाल कार्रवाई की जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...