(दमोह)आशुतोष की द्वितीय पुण्यतिथि पर काव्य गोष्ठी

  • 01-Oct-23 12:00 AM

दमोह 1 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश लेखक संघ के तत्वाधान में जाने माने लघु कथाकार ओजेंद्र तिवारी के निवास पर आयोजित काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता शिक्षाविद डॉ. पीएल शर्मा ने की, मुख्य अतिथि अमर सिंह राजपूत तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. रघुनंदन चिले रहे। यह गोष्टी युवा कवि आशुतोष तिवारी के द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित की गई और। मंचासीन अतिथियों का स्वागत ओजेंद्र तिवारी, पीएस परिहार तथा अजय नामदेव ने किया, सरस्वती वंदना मनोरमा रतले ने प्रस्तुत की। गोष्ठी में पुष्पा चिले, चंदा नेमा, बबीता चौबे शक्ति, मनोरमा रतले, आराधना राय, संगीता पांडे, लता गुरू, उमा नामदेव, पदमा तिवारी, राम कुमार तिवारी, पीएस परिहार, गणेश राय, आनंद जैन, कृष्ण कुमार चौबे आदि रचनाकारों ने समसामयिक रचनाएं प्रस्तुत की। आशुतोष की कविता मां का वाचन बी एम दुबे ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ.पीएल शर्मा ने आशुतोष की कविता सुनकर कहा कि उसकी कम उम्र थी बहुत तरक्की करता। इस अवसर पर नगर की वरिष्ठ कवि कवियत्रियों ने आशुतोष का स्मरण कर उनकी अल्पायु की विशेष उपलब्धियां पर चर्चा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। आशुतोष की मां पदमा तिवारी की स्वरचित कविता सुनकर सभी गमगीन हो गए। कार्यक्रम में बृजभूषण शर्मा अरुण सेन हरिश्चंद्र सोनी परसोत्तम असाटी प्रवीण तिवारी पुष्पेंद्र तिवारी, वैभव तिवारी, मयंक शर्मा शामिल थे।काव्य गोष्ठी का संचालन बीएम दुबे ने किया तथा आभार पीएस परिहार ने माना।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment