(दमोह)गुमनाम क्रांतिकारी डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रसारण
- 01-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
दमोह 1 अक्टूबर (आरएनएस)। चंद्रशेखर आजाद स्मृति मंच एवं ए के फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस दमोह के संयुक्त तत्वाधान में उपकाशी हटा से देश की आज़ादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले गुमनाम क्रांतिकारी अर्जुन भारद्वाज एवं उनके पुत्र भगवानदास शर्मा के क्रांतिकारी जीवन संघर्ष पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म की स्क्रीनिंग स्थानीय पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम भवन में गरिमामय कार्यक्रम के रूप में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक विधि विधान से भागवताचार्य कमलेश्वरानंद महाराज के द्वारा अतिथियों ने पुष्पांजलि समर्पित करते हुए दीप प्रज्वलन किया। कार्यक्रम संरक्षिका बबिता चौबे शक्ति ने सरस्वती वंदना के साथ राष्ट्रभक्ति कविता से आयोजन को गति प्रदान की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारद्वाज परिवार के वंशज मनीष पुष्पराज शर्मा हटा, सह अतिथि सतीश तिवारी, जनपद अध्यक्ष प्रीति राजू कमल ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य रजनी ठाकुर, डॉ अनु दुआ, पूर्व नपा अध्यक्ष मनु मिश्रा, नरेंद्र दुबे, आज़म खान मंचासीन रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश प्यासी ने की। युवा अतिथि के रूप में वरिष्ठ रंगकर्मी अजित उज्जेनकर, अंकुश श्रीवास्तव टिंकी, कमलेश खरे, दिनेश चौबे, जनपद उपाध्यक्ष दीपक शेरू सिंह परिहार, उमेश यादव, पार्षद कपिल सोनी, पं.मोनू पाठक, उमर खैयाम, एडवोकेट दीपक श्रीवास्तव, नीरज मिश्रा, एड पवन राज, बार एसोसिएशन से श्याम विश्वकर्मा की उपस्थिति रही। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में विपिन चौबे, प्राध्यापक कमल चौरसिया, डॉ नवीन दुबे, प्रो रश्मि जेता, प्रो हरिओम दुबे, प्रो नंदराम सुमन, फिल्म अभिनेता मनीष सोनी, मुक्ति नाट्य मंच के संजय पेंटर, युवा रंगकर्मी देवेश चौबे, एड जीडी विश्वकर्मा, दीपक साहू इमलाई की उपस्थिति रही। निर्माता एवं निर्देशक आशीष तंतुवाय कबीर ने बताया कि डॉक्यूमेंट्री फिल्म भारद्वाज अगले हफ्ते एके फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के यूट्यूब चैनल पर रिलीज की जाएगी, जिसे दर्शक नि:शुल्क रूप से यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे। इस फिल्म में सिनेमेटोग्राफी सनी परोचे ने की और एडिटिंग राहुल तिवारी के द्वारा की गई है, तो वहीं सिने अभिनेता कमलेश खरे मुंबई भी इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में मनीष शर्मा भारद्वाज के साथ होस्ट करते हुए नजऱ आयेंगे। समिति द्वारा कर्तव्य पथ पर सेवा के सम्मान स्वरूप पीजी कॉलेज प्राचार्य कोमल प्रसाद अहिरवार को शॉल श्री फल सहित स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल समस्त प्रतिभागियों सहित सद्भावना विद्यालय परिवार एवं स्वामी विवेकानंद विद्यालय परिवार को भी सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट किए। इस अवसर पर हटा नगर कार्यवाह राहुल सोनी, रक्तदान समिति से राम मिश्रा, बजरंग दल के जिला संयोजक शंभू विश्वकर्मा, शंकर गौतम, अंशु दुबे, हर्ष प्रतीक कुसमरिया सहित नगर के अनेकों गणमान्य नागरिकों,अभिभावक जनों के साथ जनसामान्य की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही। कार्यक्रम का साझा संचालन मंच के अध्यक्ष आशीष तंतुवाय कबीर और मध्यप्रदेश के यूथ अचीवर्स कृष्णा पटेल ने किया। समिति के सदस्य प्रकाश पटेल गुड्डा, पार्षद संजय चेतराम पटेल संजू, शशिकांत राज,प्रताप सिंह चौहान, अक्षय दीक्षित, वीरेंद्र चक्रवर्ती, दीपक तिवारी, जोसेफ मलिक, जाफिर खान, राजू प्रधान, रोहित जैन, प्रदीप शर्मा, सावन खान, रितिका खरे, तृप्ति राज, लक्ष्मी विश्वकर्मा, गौरी, हर्षिता चौहान ने आगंतुक जनों का स्वागत अभिनंदन किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...