(दमोह)चाय की दुकान पर बैठे थे पुजारी, सिर पर गिरी सूखी डाल

  • 13-Aug-25 12:00 AM

दमोह 13 अगस्त (आरएनएस)। जिले के बांदकपुर में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। जागेश्वर नाथ धाम मंदिर के पुजारी गणेश दुबे (48) चाय पीने के लिए दुकान पर रुके थे। इसी दौरान पीपल के पेड़ की सूखी डाल उनके सिर पर गिर गई।घायल पुजारी को गांव के युवा प्रखर जैन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां उनका इलाज जारी है। पुजारी की हालत अभी पहले से ठीक है।घायल पुजारी के भाई राजेश दुबे ने बताया कि बांदकपुर झंडा बाजार में यह पीपल का पेड़ कई वर्षों से है। इसकी कई डालियां सूख चुकी हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में कई पुराने पेड़ हैं जिनकी डालियां सूख चुकी हैं। इनसे हमेशा खतरा बना रहता है। लेकिन ग्राम पंचायत इन पेड़ों की छंटाई नहीं करा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment