(दमोह)जिला प्रशासन संकट की इस घड़ी में आमजन के साथ हैं-कलेक्टर श्री कोचर
- 29-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
दमोह 29 जुलाई (आरएनएस)। कलेक्टर और प्रशासन डूब क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति के सम्पर्क में हैंकिसी भी प्रकार की स्थिति होने पर आपदा कंट्रोल रूम में कॉल किया जाएव्यारमा नदी और नाले का तेज बहाव होने से कलेक्टर ने आमजनों से कहा पुल, पुलिया, रपटा को किसी भी स्थिति में पार ना करेंकलेक्टर कलेक्ट्रेट में प्रात: 8 बजे से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बनाये हुए हैं नजरतेन्दूखेड़ा क्षेत्र के संकट के साथियों से कलेक्टर ने किया आवाह्न, यथा संभव मदद करने की अपीलआपदा प्रबंधन की टीम लगातार एक्टिव हैं, आवश्यक राहत कार्य लगातार किये जा रहे हैंतेंदूखेड़ा और तारादेही क्षेत्र में अत्यधिक बारिश होने के कारण कुछ गांव डूब क्षेत्र में आये हैं
Related Articles
Comments
- No Comments...