(दमोह)दर्दनाक हादसा: नदी किनारे मिट्टी धंसने से युवक की दबकर मौत, दम घुटने से मौके पर ही तोड़ा दम

  • 20-Oct-24 12:00 AM

हटा(दमोह 20 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र में बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से एक युवक की जान चली गई। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे के दौरान कितने लोग मौजूद थे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।दरअसल हटा थाना क्षेत्र के कांटी गांव में रविवार सुबह खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने और उसमें दबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक पुष्पेंद्र रैकवार उम्र 18 वर्ष सुनार नदी के पास मिट्टी की खुदाई कर रहा था, तभी अचानक मिट्टी धंसक गई। मिट्टी में दबने और दम घुटने से घटनस्थल पर ही युवक ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर हटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कार्यवाही के बाद पीएम के लिए सिविल अस्पताल हटा भिजवा दिया गया है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment