(दमोह)पुलिस ने अवैध हथियारों का कारोबार करने वाले तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार
- 11-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
दमोह 11 जून (आरएनएस)। कोतवाली पुलिस ने सोमवार को अवैध हथियारों का कारोबार करने वाले तीन सदस्यीय गिरोह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से करीब डेढ़ लाख कीमत की चार पिस्तौल और दो 12 बोर के देसी कट्टे जब्त किए हैं। इसके अलावा कारतूस और एक एक्टिवा स्कूटी एमपी 34 एमएम 1675 भी बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने बताया कि बीते 8 जून को मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को पकडऩे के लिए थाना प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने 15 दिन तक आरोपियों की निगरानी की। मुखबिर ने मुख्य आरोपी साजिद उर्फ नवाब के करीबी कार्तिक राजपूत से संपर्क करवाया।पुलिस ने आरोपियों को पुरैना तालाब के पास महाराणा प्रताप स्कूल के मैदान में बुलाया। वहां घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मुख्य आरोपी साजिद उर्फ नवाब पर पहले से 14 अपराध दर्ज हैं। इनमें आम्र्स एक्ट, मारपीट, सट्टा, बलवा, हत्या का प्रयास, शराब तस्करी और एससी एसटी एक्ट के मामले शामिल हैं।अन्य आरोपियों में इंदिरा कॉलोनी निवासी कार्तिक राजपूत और गडरयाऊ मोहल्ला निवासी दीपक और डल्लू चक्रवर्ती हैं। न्यायालय ने आरोपी दीपक को जेल भेज दिया है। कार्तिक और साजिद पुलिस रिमांड पर हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...