(दमोह)भारतीय किसान संघ ने अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

  • 16-Sep-24 12:00 AM

दमोह 16 सितंबर (आरएनएस)। दमोह में भारतीय किसान संघ ने किसानों की मांगों को लेकर एक ज्ञापन कलेक्टर सुधीर कोचर को दिया है। गैर राजनीतिक व राष्ट्रवादी संगठन है जो हमेशा किसान हित में कार्य करताभारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष श्रीराम पटेल ने कहा कि हर साल 15 सितम्बर को संघ ज्ञापन दिवस मनाता है उसी श्रृंखला में ज्ञापन के माध्यम से किसानों की समस्याओं का ज्ञापन दिया है, जिसमें मांग की गई है कि कृषि उपज का लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य प्राप्त हो। सोयाबीन को समर्थन मूल्य 6100/-, गेहूं 2700/-, धान 3100/- एवं मक्का 2500/- पर खरीदा जाये। सभी फसलों की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जाये। मप्र शासन की राजस्व महाअभियान 2.0 जो 18 जुलाई से 31 अगस्त 2024 के बीच किसानों की राजस्व अभिलेख दुरस्ती, लंबित नामांकन, बंटवारा आदि के प्रकरणों की तत्काल निराकरण कार्य को दमोह जिले में गंभीरता से नहीं लिया गया है। भारतीय किसान संघ समस्त निरस्त प्रकरणों पर पुन: समीक्षा की मांग करता है। जिले में चार सिंचाई परियोना संचालित है सीतानगर, पंचमनगर, साजली एवं सतधरू सिंचाई परियोजना जिनका कार्य मात्र कागजों में पूर्ण होना बताया गया है मैदानी स्तर पर किसानों को एक बूंद भी पानी सिंचाई के लिए नहीं मिल रहा। सभी योजनाओं पर जांच की जाये, डीपीआर अनुसार कार्य सुनिश्चित कराया जाये और आगामी सिंचाई सीजन तक पानी उपलब्ध कराया जाये।पटेरा तहसील में स्वीकृत खाद्य विक्रय केन्द्र (डबल लाक) आगामी सीजन तक खोला जाए। बटियागढ़ तहसील में नकद खाद्य विक्रय केन्द्र (डबल लाक) नहीं होने के कारण 288 ग्रामों के किसानों को खाद्य लेने 30 किमी. दमोह आना पड़ता है। इसलिए बटियागढ़ में खाद्य विक्रय केन्द्र (डबल लाक) खोला जाये। संघ ने इसके अलावा कई और मांगे भी ज्ञापन में शामिल की हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment