(दमोह)वैश्य चेतना वाहन रैली आज..
- 01-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
दमोह 1 अक्टूबर (आरएनएस)। वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश दमोह युवा इकाई के तत्वाधान में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर वैश्य चेतना वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है, आप सभी वैश्य बंधु इस आयोजन में अपनी सहभागिता अवश्य निभाएं रैली सुबह 09 बजे श्रीराम मंदिर मोरगंज से घंटाघर, धगट चौराहा, महाकाली चौराहा, पुराना थाना, सिनेमा, बकौली, घंटाघर, बस स्टेंड, कीर्ति स्तम्भ से वैश्य भवन, जटाशंकर में समापन स्वल्पाहार के साथ समापन होगा, प्रत्येक वैश्य बंधु से आग्रह संभाग अध्यक्ष राकेश अग्रवाल जिला प्रभारी सुशील गुप्ता जिला अध्यक्ष दमोह इकाई के पदम इटोरिया युवा संभाग अध्यक्ष जुगल अग्रवाल प्रभारी विक्रम साहू के साथ नगर अध्यक्ष रेशु सिंघई युवा अध्यक्ष प्रिंस असाटी ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह किया है जिसमे महिला इकाई की ऋतु अग्रवाल विद्या असाटी सुनीता गुप्ता एवं अनिता अग्रवाल की ओर से महिला सदस्यों से भी आग्रह है।
Related Articles
Comments
- No Comments...