(दमोह)सेवानिवृत्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सम्मान
- 01-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
दमोह 1 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ द्वारा सेवानिवृत्ति आंगन वाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओ का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अतिथियों के रूप में शकुन राजपूत प्रदेश सचिव, उर्मिला राजपूत प्रदेश कोषाध्यक्ष, प्रीति राजपूत जिला सचिव नरसिंहपुर, सिद्धार्थ मलैया संरक्षक, शोभा तिवारी जिलाध्यक्ष दमोह, प्रीति राजपूत जिला सचिव नरसिंहपुर, लक्ष्मी ठाकुर जिला सचिव मंचासीन रहे। दीप प्रज्वलन के पश्चात संघ पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। तत्पश्चात दमोह जिले के विभिन्न विकासखंडों में बरसों से कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका जो सेवानिवृत हो चुकी है उनका माला पहनकर एवं शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।संरक्षक सिद्धार्थ मलैया ने अतिथियों, पदाधिकारी एवं माता बहनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे आप सभी का, और सभी दमोह वासियों का साथ चाहिए, दमोह रहेगा और हमारी मेहनत रहेगी। आप सभी के साथ हमेशा रहूंगा आप सभी घर-घर तक पहुंच जाती हैं जहां तक शायद हम भी नहीं पहुंच पाए आप सभी का कार्य अत्यंत कठिन एवं महत्वपूर्ण है 2003 से 2023 तक दमोह ने अभूतपूर्व प्रगति की है मध्य प्रदेश के औसत प्रगति से अधिक दमोह का औसत रहा है भारत के 115 पिछड़े जिलों में से दमोह 113 स्थान पर था परंतु वर्तमान में दमोह तीसरे स्थान पर है यह प्रगति दमोह ने की है। जिला अध्यक्ष शोभा तिवारी ने कहा कि हम सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका निरंतर शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए मेहनत करते हैं परंतु हमारी मेहनत के अनुसार हमारा वेतन और भत्ते नहीं दिए जाते। कार्यक्रम में जिले के सभी विकासखंडों से सैकड़ो कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की उपस्थिति रही एवं शीला खरे पथरिया ब्लॉक अध्यक्ष, लक्ष्मी ठाकुर बटियागढ़ ब्लॉकध्यक्ष सुधा श्रीवास्तव हटा ब्लॉक अध्यक्ष आदि रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...