(दमोह) कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा, कहा-प्रदेश में नौकरी से ज्यादा घोटाले
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
दमोह,29 अक्टूबर (आरएनएस)। कांग्रेस की महासिचव प्रियंका गांधी ने गत दिवस दमोह में जनसभा की बेरोजगारी के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने पिछले तीन साल में मात्र 21 रोजगार दिए हैं। पिदले 18 साल से जनता में है। यहां भर्ती से ज्यादा घोटाले हो रहे हैं। खाली पद भरे नहीं जा रहे। देश की संपत्ति बड़े-बड़े उद्योगपति मित्रों को कौडिय़ों के दाम पर सौंप दी। इनसे रोजगार कैसे बनेंगे। उन्होंने कहा, सरकार और नेता से आपकी क्या उम्मीद है? इसका जनता की ओर से एक ही जवाब आता है-हमारे जीवन में मुश्किलें बहुत हैं। दावा करते हुए कहा, मध्यप्रदेश बड़े बदलाव के लिए तैयार है। 225 महीने के शासन में 250 घोटाले करने वाली भ्रष्ट भाजपा सरकार जा रही है। भारी बहुमत से कांग्रेस आ रही है। दमोह में प्रियंका की सभा से बुंदेलखंड की 26 सीटों पर असर पड़ेगा। खासकर दमोह की चार सीटें सहित पन्ना की तीन, सागर की रहली, छतरपुर की एक और जबलपुर की पाटन विधानसभा पर अधिक असर पड़ेगा। मतलब दस सीटों पर सीधा असर। इससे पहले सागर में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े भी आ चुके हैं। ये दलित बहुल सीट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी को घरते हुए उन्होंने कहा कि ये वे लोग हैं कि ओल्ड पेंशन और किसानों के कर्ज माफ करने के लिए सरकार के पास पैसे नहीं हैं। लेकिन उद्योगपतियों के हजारों करोड़ रुपए माफ करने के लिए पैसे कहां से आते हैं? आप खुद आठ हजार करोड़ रुपए के प्लेन मे घूम रहे हैं। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...