
(दल्लीराजहरा) दल्ली राजहरा से बिलासपुर तक यात्री ट्रेन चलाने मांग
- 08-Jul-25 08:32 AM
- 0
- 0
दल्लीराजहरा, 08 जुलाई (आरएनएस)। दल्ली राजहरा से बिलासपुर तक यात्री ट्रेन चलाई जाने की मांग फिर से उठाई जा रही है। हालांकि या मांग काफी पुरानी है इस पर उच्चअधिकारियों द्वारा आश्वासन तो दिया जा रहा था लेकिन अमल नहीं हो पा रहा है। दल्ली राजहरा से बस्तर की ओर रेल मार्ग का विस्तार तो किया जा रहा है लेकिन उसके हिसाब से यात्री ट्रेन की सुविधा बढ़ाई नहीं जा रही है। अभी वर्तमान में जो डेमू ट्रेन चल रही है उसमें बोगी बढ़ाने की मांग विभिन्न संगठन एवं संस्थाओं द्वारा की जा चुकी है इसके बावजूद इसमें बोगी बढ़ाई नहीं जा रही है । यही हाल अंतागढ़ - रायपुर - अंतागढ चल रही मेमू ट्रेन का है उसमें भी बोगी बढ़ाने की मांग है लेकिन रेल विभाग द्वारा इस पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
वर्तमान में चल रही ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है स्थिति यह हो जाती है कि अधिकांश यात्री अपनी यात्रा खड़े-खड़े पूरी करते हैं उन्हें बैठने को जगह नहीं मिल पाती। इसके लिए रायपुर रेल मंडल एवं बिलासपुर जोन के अधिकारियों को कई बार कहा जा चुका है की यात्री ट्रेनों में बोगियों की संख्या बढ़ाई जाए लेकिन अधिकारी इस पर गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसकी वजह से यात्रीगण अपनी यात्रा कष्टपूर्वक पूरी कर रहे हैं। दल्ली राजहरा से जोन मुख्यालय बिलासपुर के लिए एक ट्रेन चलाई जानी चाहिए जो सुबह दल्ली राजहरा से बिलासपुर तक जाए और शाम को बिलासपुर से दल्ली राजहरा वापस आए। इसका एक फेरा चलना भी अभी पर्याप्त माना जा रहा है । अभी रेल मंडल प्रबंधक दल्लीराजहरा दौरे पर आए थे जहां कुछ संगठनों के साथ नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी ने भी ज्ञापन सौंप कर दल्ली- बिलासपुर ट्रेन चलाए जाने की मांग की तथा वर्तमान में चल रही जितनी भी ट्रेन है उसमें सुविधा बढ़ाई जाए साथ ही इसका टाइमिंग दुरुस्त किया जाए। वर्तमान में डेमू ट्रेन एक से डेढ़ घंटे विलंब से चलती है जिस पर कई बार यात्रियों ने अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया है इसके बावजूद टाइमिंग में कोई परिवर्तन नहीं हो पा रहा है विलंब से चलना इस डेमू ट्रेन की फितरत में आ गया है।
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...