(दादरी)राम के रंग में रंगा चरखी दादरी, चारों ओर राम नाम की धूम

  • 22-Jan-24 12:00 AM

चरखी दादरी (हरियाणा) 22 जनवरी (आरएनएस)। अयोध्या में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में पूरा चरखी दादरी राम के रंग में रंग गया है। मंदिरों में सुबह से ही स्वच्छता अभियान, हवन यज्ञ व भंडारों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं कई स्थानों पर बड़ी स्क्रीन लगाकर रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी की गई है। जोश व उत्साह से पुरुष व महिलाएं बाजारों में श्री राम के झंडों के साथ प्रभात फेरी निकल रहे हैं।राम भक्तों में देखने को मिल रही अपार खुशी व उत्साहचरखी दादरी के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में रामलला प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में राम भक्तों में अपार खुशी व उत्साह देखने को मिल रहा है। चारों ओर रामभक्त अपने ढंग से खुशी का इजहार कर रहे हैं। कहीं पर भक्तों द्वारा डीजे पर थिरककर तो कहीं पर शोभायात्रा निकालकर खुशी मनाई जा रही है। दादरी शहर ही नहीं गांवों में भी मंदिरों में सुबह से स्वच्छता अभियान, हवन यज्ञ व भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंदिरों में सुबह हवन के साथ भंडारा आयोजित किया गया है।लाइव दर्शन करवाने के लिए लगाई गई बड़ी स्क्रीनभक्तों को लाइव दर्शन करवाने के लिए बड़ी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है। रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला ग्राउंड परिसर में सुबह से शाम तक विस्तृत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सुबह यहां हवन की शुरूआत हो चुकी है, वहीं दोपहर में भंडारे का आयोजन व उसके बाद शहर में शोभा यात्रा व शाम को दीपोत्सव मनाया जाएगा। जिले में मंदिरों के अलावा दूसरे स्थानों पर भी सामाजिक संगठनों व राजनैतित दलों से जुड़े लोगों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और चारों आरो जय श्रीराम के नारे की गूंज सुनाई पड़ रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment