(दीनानगर)सरहदी क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा जुए का कारोबार, नकेल कंसने में प्रशासन नाकाम

  • 16-Jul-24 12:00 AM

दीनानगर 16 जुलाई (आरएनएस )। विधानसभा हलका दीनानगर के अधीन आते सीमावर्ती इलाके सहित दीनानगर में जुए का कारोबार पूरे धड़ल्ले से चल रहा है पर पुलिस प्रशासन इसके खिलाफ शिकंजा कंसने में नाकाम साबित होता नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार सरहदी क्षेत्र के पुलिस स्टेशन बहरामपुर सहित दीनानगर में यह धंधा पूरे जोरों शोरों से चल रहा है। बात की जाए तो इस धंधे से जुड़े कई लोगों द्वारा अपने घरों में ही इस धंधे को सुबह से शुरू कर दिया जाता है। वहीं कई लोगों द्वारा छोटे-मोटे अड्डे बनाकर वहां यह धंधा पूरे धड़ल्ले से किया दा रहा है। दूसरी ओर पुलिस प्रशासन इस पर नकेल कंसने में नाकाम साबित हो रहा है।इस संबंध में इलाका वासियों ने अपना नाम गुप्त रखते हुए बताया कि जब भी पुलिस की बाहरी टीमों द्वारा इस इलाके में इस धंधे पर नकेल कसने के लिए रेड की जाती है तो कुछ लोकल पुलिसकर्मी ही इस धंधे से जुड़े लोगों को पहले ही सूचना दे देते हैं। इस कारण रेड करने के बाद पुलिस को खाली हाथ वापिस लौटने के लिए मजबूर होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जो लोग यह धंधा करते हैं वह काफी समय से इसमें जुड़े हुए हैं। इस कारण दिन-ब-दिन यह धंधा इलाके में पूरे धड़ल्ले से चल रहा है पर पुलिस प्रशासन सिर्फ इस पर नकेल कसने के वादे करता ही नजर आ रहा है। इलाका वासियों ने पुलिस प्रशासन को उच्च अधिकारियों से मांग की है कि इस धंधे से जुड़े लोगों के खिलाफ पूरी सख्ती से शिकंजा कसा जाए और जो लोग इस धंधे में बड़े स्तर पर कारोबार करते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि इलाके में इस पर नकेल कसी जा सके और लोगों को जो मुश्किलें आ रही हैं उनसे राहत मिल सके।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment