(दुर्ग)एसडीआरएफ दुर्ग की त्वरित कार्रवाई से युवक की जान बची, शिवनाथ नदी में डूबने से पहले किया गया सफल रेस्क्यू

  • 03-Oct-25 05:52 AM


दुर्ग, 03 अक्टूबर (आरएनएस)। एसडीआरएफ टीम ने एक बार फिर अपनी तत्परता और दक्षता का परिचय देते हुए एक युवक की जान बचाई। पुलिस अधीक्षक के आदेश एवं जिला सेनानी नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में थाना पुलगांव क्षेत्र अंतर्गत शिवनाथ नदी (गुरुद्वारा के पास) दुर्गा विसर्जन ड्यूटी पर एसडीआरएफ की टीम तैनात थी। रात्रि करीब 1:30 बजे ड्यूटी पर तैनात जवानों ने अचानक ब्रिज के ऊपर से किसी के गिरने की आवाज सुनी। मौके पर तैनात एसडीआरएफ के जवान क्रमांक 290 विनय कुमार यादव, 63 गोपी पाटिल एवं नगर सेना के जवान डिव्हार देशमुख ने बिना समय गंवाए मोटर बोट की सहायता से उस स्थान पर पहुंचकर देखा कि एक युवक शराब के नशे में नदी में कूद गया है। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए जवानों ने त्वरित रूप से लाइव बॉय एवं रोप की मदद से मात्र 10 मिनट में उस युवक को जिंदा एवं सुरक्षित नदी के किनारे लाकर थाना पुलगांव पुलिस के सुपुर्द किया।
रेस्क्यू किए गए युवक की पहचान खुशवंत सिंह, पिता रविन्द्र सिंह, उम्र 27 वर्ष, निवासी 1574/6 कैलाश नगर, हाउसिंग बोर्ड, जामुल, भिलाई, जिला दुर्ग के रूप में हुई है। इस साहसिक अभियान के दौरान एसडीआरएफ के किसी भी जवान को शारीरिक अथवा मानसिक क्षति नहीं पहुंची। जवानों का यह त्वरित, साहसी और मानवीय प्रयास अत्यंत प्रशंसनीय एवं सराहनीय है। इस संपूर्ण अभियान का सफल नेतृत्व जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह द्वारा किया गया, जिनके मार्गदर्शन में एसडीआरएफ दुर्ग टीम ने उत्कृष्ट कार्य कर एक जीवन को बचाया।
बंछोर
000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment