
(दुर्ग)जिला पुलिस व्दारा किया गया मुसाफिरों की जांच
- 27-Apr-25 08:36 AM
- 0
- 0
बिना सूचना के रह रहे नागरिकों की जांच
लगभग 1150 नागरिकों की, की गयी जांच
संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध की गयी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
दुर्ग, 27 अपै्रल (आरएनएस)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग श्री विजय अग्रवाल के निर्देशानुसार आज प्रात: थाना मोहन नगर के बाम्बे आवास उरला, थाना सुपेला क्षेत्र के करबला मैदान एवं थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र के हथखोज, पुरैना, बाम्बे आवास (बजरंग पारा) में रह रहे नागरिकों की जांच की गयी ।
भिलाई-3 क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, दुर्ग श्री सुखनंदन राठौर के नेतृत्व में हथखोज, पुरैना, बाम्बे आवास (बजरंग पारा) में लगभग 250 व्यक्तियों की जांच की गयी, जिनमें 05 संदिग्ध पाए जाने पर इनके विरूद्ध 128 बीएनएसएस के अन्तर्गत कार्यवाही की जाकर इनके फिंगर प्रिण्ट लिए गए, 01 दुपहिया वाहन को जप्त किया गया
सुपेला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आईयूसीएडब्ल्यू, श्रीमती पद्मश्री तंवर के नेतृत्व में करबला मैदान में रह रहे लगभग 300 नागरिकों की की जांच की गयी। 06 संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध 128 बीएनएसएस के अन्तर्गत कार्यवाही की जाकर, इनके फिंगर प्रिण्ट लिए गए ।
मोहन नगर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण श्री अभिषेक झा के नेतृत्व में बाम्बे आवास में रह रहे लगभग 600 व्यक्तियों की जांच की गयी। 03 संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 128 बीएनएसएस के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी। इस दौरान 05 फरार वारण्टियों एवं छिनैती के सामान के साथ 02 व्यक्तियों गिरफ्तार किया गया।
मुसाफिरी जांच के तहत यहां रहने वाले लोगों का आधार कार्ड, राशन कार्ड, परिचय पत्र चेक किया गया, कास वेरिफिकेशन किया गया, संतोषजनक जवाब नहीं देने एवं किसी भी प्रकार की कोई सूचना नहीं दिया जाना पाए जाने पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी है।
दुर्ग पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि उनके यहां जो भी किराएदार निवास कर रहे हैं, उनका पूर्ण विवरण मय दस्तावेजों के साथ अपने नजदीकी थाना/चौकी में अनिवार्य रूप से जमा करें। यदि किराएदार की जानकारी नहीं दी जाती है और जांच में यह पाया जाता है कि किराएदार के पास उसके प्रमाणीकरण हेतु कोई आवश्यक दस्तावेज नहीं है तो किराएदार के साथ-साथ मकान मालिकों के विरूद्ध भी विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी ।
इस कार्यवाही में 06 राजपत्रित अधिकारी, 08 थाना प्रभारी सहित लगभग 200 पुलिस बल ने टीम बनाकर कार्यवाही किया ।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...