
(दुर्ग) अंडा ठेला लगाने वाले दो भाइयों के खाते में पहुंची 80 लाख की ठगी की रकम, यूपी पुलिस ने उठाया, अपहरण की फैली अफवाह
- 13-Sep-25 05:31 AM
- 0
- 0
दुर्ग, 13 सितम्बर (आरएनएस)। शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुभाष चौक से अंडा ठेला लगाने वाले दो सगे भाई अचानक लापता हो गए और अफवाह फैल गई कि उनका अपहरण हो गया है। लेकिन बाद में सामने आया कि यह अपहरण नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई थी, जो बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिए चुपचाप उन्हें गिरफ्तार कर ले गई थी।
छावनी थाना क्षेत्र के सुभाष चौक पर अंडा रोल ठेला लगाने वाले शुभम साव (27) और विष्णु कुमार साव (31) को गुरुवार रात करीब 8 बजे एक कार में आए छह लोगों ने अचानक उठाकर ले जाया। घटना इतनी तेजी से हुई कि आसपास के लोग कुछ समझ नहीं पाए। दोनों भाइयों के मोबाइल भी बंद हो गए, जिससे अपहरण की आशंका गहराने लगी। परिजनों ने पुलिस में शिकायत की और शहर में यह चर्चा फैल गई कि दोनों भाई अगवा कर लिए गए हैं। छावनी पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं तहत जांच शुरू कर दी। लेकिन शुक्रवार शाम को सच्चाई सामने आई जब उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले की पुलिस ने छावनी पुलिस और परिवार को जानकारी दी कि दोनों भाइयों को उन्होंने गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में दर्ज एक ठगी के मामले में दोनों भाइयों की भूमिका सामने आई है। पुलिस के अनुसार, वहां करीब 30 से 40 बेरोजगार युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने, वीजा और पासपोर्ट बनवाने का झांसा देकर करीब 80 लाख रुपये की ठगी की गई थी। जांच में पाया गया कि यह रकम अलग-अलग किश्तों में शुभम और विष्णु के बैंक खातों में भेजी गई थी। इस सूचना के आधार पर अंबेडकर नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों भाइयों को हिरासत में लिया, लेकिन इस दौरान दुर्ग पुलिस को कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई। इस वजह से पूरी घटना अपहरण जैसी प्रतीत हुई और पुलिस को भी गलत दिशा में जांच शुरू करनी पड़ी। यूपी पुलिस इस ठगी कांड में पहले ही दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अब शुभम और विष्णु की गिरफ्तारी के बाद जांच और तेज़ हो गई है। यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों ने जानबूझकर इस ठगी में भूमिका निभाई या फिर उनके खाते का इस्तेमाल किसी और ने किया।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...