(दुर्ग) अधिवक्ता से कोर्ट परिसर में मारपीट, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

  • 11-Jul-25 06:23 AM


दुर्ग, 11 जुलाई (आरएनएस)। दुर्ग जिले में एक अधिवक्ता के साथ न्यायालय परिसर में अभद्र व्यवहार और मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडि़त अधिवक्ता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीडि़त ललित अडिल वार्ड क्रमांक 40, केलाबाड़ी के निवासी हैं और वर्ष 1985 से वकालत कर रहे हैं। 17 जून को अधिवक्ता अडिल एक तलाक प्रकरण में पक्षकार विनीता साहू की ओर से कोर्ट में पेश हुए थे। यह मामला मैडम रंजू रावत की अदालत में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था। इस दौरान विनीता साहू सुबह 11 बजे अदालत में उपस्थित हुई थीं, जबकि उनके पति कमलेश साहू दोपहर 3.30 बजे वहां पहुंचे। जब विनीता की ओर से राजीनामा को लेकर कमलेश साहू से चर्चा की गई, तो वह अचानक भड़क उठा और अधिवक्ता ललित अडिल के साथ गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद उसने उनके साथ धक्का-मुक्की की, जिससे अधिवक्ता का चश्मा भी टूट गया। इस घटना की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ  धारा 115(2) और 296 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
बंछोर
000
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment