
(दुर्ग) आपसी विवाद में पुत्र ने ले ली पिता की जान
- 06-Oct-25 01:19 AM
- 0
- 0
दुर्ग, 06 अक्टूबर(आरएनएस)। जिले के कुम्हारी थानाक्षेत्र में रविवार को एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया है तथा मामले में मृतक के पुत्र को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।
बता दें कि दिनांक 05.10.25 को दिलीप कुमार वर्मा शासकीय अस्पताल कुम्हारी के द्वारा मृतक होरीलाल साहू की मृत्यु का अस्पताली मेमो लाकर पेश करने पर मर्ग क़ायम कर जाँच में लिया गया। मर्ग जांच के दौरान मृतक होरीलाल साहू का शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में सिर में आयी चोटों के कारण मृतक की मृत्यु होना बताया गया। मर्ग जांच में गवाहों के कथन से मृतक होरीलाल साहू के साथ दिनांक 4 अक्टूबर को मृतक का पुत्र गजेन्द्र साहू के द्वारा मारपीट करना बताया। मारपीट करने से आई चोटों के कारण होरीलाल साहू का मृत्यु होना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी पुत्र गजेन्द्र साहू को विधिवत गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश कर न्यायायिक हिरासत में जेल दाखिल किया गया।
लोकेश
000
Related Articles
Comments
- No Comments...