(दुर्ग) इंदिरा मार्केट सब्जी बाजार में युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

  • 09-Oct-25 06:04 AM


दुर्ग, ०९ अक्टूबर (आरएनएस)। शहर के व्यस्त इंदिरा मार्केट स्थित सब्जी बाजार में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। यहां एक युवक की खून से सनी लाश मिलने से बाजार में दहशत का माहौल है। मृतक की पहचान छोटू के रूप में हुई है, जो बाजार की दुकानों में घूम-फिरकर छोटे-मोटे काम करके गुजारा करता था। पुलिस के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने आधी रात को उसके सिर पर भारी पत्थर से वार कर हत्या कर दी।


)
जानकारी के मुताबिक, छोटू रोज की तरह मंगलवार को बाजार की विभिन्न दुकानों में काम करने के बाद वहीं फर्श पर सो गया था। रात के सन्नाटे में अज्ञात लोगों ने उस पर हमला बोल दिया और पास पड़े बड़े-बड़े पत्थरों से उसके सिर को कुचल दिया। सुबह बाजार खुलते ही स्थानीय व्यापारियों ने खून से लथपथ लाश और आसपास बिखरे पत्थरों को देखा, तो हड़कंप मच गया। तुरंत सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लाश को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरने के बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया। प्रारंभिक जांच में यह साफ है कि हत्या का तरीका बेहद क्रूर था, और हमलावरों ने कोई दया नहीं दिखाई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से छानबीन की जा रही है, ताकि हमलावरों की पहचान हो सके। फिलहाल, सिटी कोतवाली पुलिस की एक विशेष टीम मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
बंछोर
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment