
(दुर्ग) एकतरफा प्यार में युवक की चाकू मारकर हत्या
- 18-Sep-25 05:41 AM
- 0
- 0
दुर्ग, 18 सितम्बर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के भिलाई के खुर्शीपार इलाके में एकतरफा प्यार की आग ने खूनी रूप ले लिया। बीती रात करीब 11:30 बजे आपसी पुरानी दुश्मनी के चलते एक युवक ने दो दोस्तों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में घायल 35 वर्षीय कामेश राव की इलाज के दौरान लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में मौत हो गई, जबकि उसका साथी योगेंद्र सिंह बाल-बाल बच गया। आरोपी की पहचान खुर्शीपार निवासी सुरेंद्र महानंद के रूप में हुई है, जो फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, मृतक कामेश राव उर्फ कामेश मेश्राम और उसका दोस्त योगेंद्र सिंह राजेंद्र प्रसाद नगर की बस्ती में बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी बीच सुरेंद्र महानंद अचानक वहां पहुंचा और योगेंद्र से पुरानी दुश्मनी को लेकर बहस शुरू कर दी। कामेश ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन गुस्साए सुरेंद्र ने चाकू निकालकर दोनों पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल कामेश को स्थानीय लोगों ने फौरन भिलाई के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। योगेंद्र को मामूली चोटें आई हैं और उसका इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना योगेंद्र और सुरेंद्र के बीच लंबे समय से चले आ रहे विवाद का नतीजा है। सुरेंद्र, योगेंद्र की चचेरी बहन से एकतरफा प्यार करता था। कुछ महीने पहले इसी जुनून में सुरेंद्र ने योगेंद्र के चाचा के घर की दीवार फांदकर अंदर घुसने की कोशिश की थी। इस घटना पर योगेंद्र ने खुर्शीपार थाने में सुरेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। उसके बाद से दोनों के बीच तनाव चरम पर था। कल रात सुरेंद्र पूरी तैयारी के साथ चाकू लेकर पहुंचा और बदला लेने के इरादे से हमला बोल दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाका अपराध का केंद्र बनता जा रहा है। एक निवासी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, ये युवा छोटी-छोटी बातों पर हिंसा पर उतर आते हैं। परिवारों को सतर्क रहना चाहिए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। एसपी दुर्ग ने कहा, हम जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे। घटना की गहन जांच की जा रही है।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...