
(दुर्ग) एनएसयूआई ने स्कूल से छात्रा का निष्कासन रद्द करवाया
- 08-Jul-25 03:08 AM
- 0
- 0
दुर्ग, 08 जुलाई (आरएनएस)। आज दिनांक 8 जुलाई 2025 को दुर्ग के विश्वादीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मेडिकल लिव पर गई छात्रा को बेवजह निष्कासित कर स्कूल से निकाल दिया गया। जिस पर एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष मेजर सागर के नेतृत्व मे स्कूल के प्रधानाचार्य के कार्यालय मे मुलाकात कर कार्रवाही कि जानकारी ली और छात्रा के निष्कासन को रद्द करने की मांग कर संगठन द्वारा विरोध किया गया। जिस पर स्कूल प्रधानाचार्य के द्वारा छात्रा व उसके परिवार की सहमति से उसका स्थानांतरण प्रमाण पत्र दिया गया व निष्कासन पत्र को रद्द करवाया गया। स्कूल प्रधानाचार्य को आग्रह कर सूचित किया गया की भविष्य मे यदि किसी भी छात्र - छात्राओं से बेवजह दुव्र्यवहार कर मनमानी कार्रवाही नहीं किया जाये अन्यथा एनएसयूआई संगठन द्वारा छात्रों के हित मे उचित कार्यवाही कर उग्र आंदोलन किया जायेगा। इस अवसर मे एनएसयूआई के दुर्ग शहर महासचिव उजैर खान व दुर्ग शहर सचिव रौनक गोविंदानी व पुरण सोनी साथ अन्य युवा साथी मौजूद थे।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...