
(दुर्ग) एफसीआई गोदाम दुर्ग में खड़े ट्रक में लगी आग, अग्निशमन विभाग की तत्परता से टला बड़ा हादसा
- 26-Sep-25 06:01 AM
- 0
- 0
दुर्ग, 26 सितम्बर (आरएनएस)। मोहन नगर थाना क्षेत्र स्थित एफसीआई गोदाम में खड़े एक खाली ट्रक में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग की टीम रवाना की गई। अग्निशमन कार्यालय को यह जानकारी श्री परमिल सिंह द्वारा दी गई थी।
दमकल की टीम ने मौके पर पहुँचते ही पूरी मुस्तैदी और बहादुरी से आग पर काबू पाया। आग बुझाने के लिए केवल एक गाड़ी पानी का उपयोग किया गया, जिससे आग को समय रहते नियंत्रित कर लिया गया और एक बड़ी दुर्घटना टल गई। आग लगने के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, जिसे लेकर पुलिस द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है। राहत की बात यह रही कि ट्रक खाली था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि या बड़ा नुकसान नहीं हुआ। इस पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व दलप्रभारी महेंद्र चंदेल ने किया, जिनके साथ फायर कर्मी मुख्तार अली, राजेश साहू एवं धर्मेन्द्र साहू मौके पर उपस्थित रहे। टीम ने मिलकर समय रहते आग पर काबू पाया और एक संभावित बड़ी घटना को टाल दिया। घटना के संबंध में जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अग्निशमन कर्मियों ने एक अच्छा समन्वय दिखाते हुए समय पर मौके पर पहुँचकर स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित किया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं होने दी।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...